Bandaa Singh Chaudhary Box Office: फुर्र से बढ़ी ‘बंदा सिंह’ की कमाई, दूसरे दिन आया 135 प्रतिशत उछाल

Bandaa Singh Chaudhary Box Office Collection Day 2: फिल्म बंदा सिंह चौधरी को बीते शुक्रवार को बड़े पर्दे पर उतारा गया है। लंबे वक्त से इसकी चर्चा थी और फैंस भी अरशद वारसी (Arshad Warsi) को एक्शन अवतार में देखने के लिए बेताब थे। लेकिन जिस हिसाब की उम्मीद लगाई जा रही थी कि रिलीज के पहले दिन बंदा सिंह बॉक्स ऑफिस पर कमाल

दिखाएगा, वैसी शुरुआत तो नहीं मिल सकी।
हालांकि, अब रिलीज के दूसरे दिन बंदा सिंह चौधरी ने कमाई के मामले में थोड़ा जोर दिखाया है और शनिवार को 135 प्रतिशत के उछाल के साथ चौंकाने वाला कलेक्शन कर लिया है।

दूसरे दिन इतनी हुई बंदा सिंह चौधरी की कमाई
25 अक्टूबर शुक्रवार को बंदा सिंह चौधरी को रिलीज किया गया है। सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान इस मूवी के निर्माता हैं और निर्देशक अभिषेक सक्सेना ने इसे डायरेक्ट किया है। ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। जिसका अंदाजा आप बंदा सिंह चौधरी के 17 लाख के ओपनिंग डे कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *